डॉ. कुसुम खेमानी को ‘मीरा स्मृति सम्मान’ एवं ‘गाथा रामभतेरी’ उपन्यास का लोकार्पण

कोलकाता : राज भवन में साहित्य भंडार, इलाहाबाद की ओर से कथाकार डॉ. कुसुम खेमानी को प्रतिष्ठित मीरा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया| यह पुरस्कार राज्यपाल डॉ केसरीनाथ त्रिपाठी के हाथों प्रदान किया गया| इलाहाबाद से पधारे ‘मीरा स्मृति न्यास’ के सतीश चंद्र अग्रवाल ने कुसुम खेमानी का परिचय पुरस्कार से पहले पढ़कर सुनाया| साथ ही ऐसे सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद किया| इसी अवसर पर कुसुम खेमानी के नए उपन्यास ‘गाथा रामभतेरी’ का लोकार्पण भी राज्यपाल के हाथों संपन्न हुआ| राज्यपाल ने उक्त अवसर पर मीरा स्मृति सम्मान के लिए कुसुम खेमानी को बधाई दी और ‘गाथा रामभतेरी’ पर अपने विचार प्रकट किए| उन्होंने कहा कि इस उपन्यास में लेखिका के अनुभव और शोध दिखता है जो उपन्यास को काफी रोचक और पठनीय बनाता है|
कुसुम खेमानी ने मीरा स्मृति सम्मान की कृतज्ञता स्वीकार करते हुए कहा कि यह साहित्य की सफलता ही है कि इतनी संख्या में लोग हॉल में उपस्थित हो जाते हैं| लोगों की उपस्थिति सृजन के लिए उत्साहित करती है|
कार्यक्रम की शुरुआत कल्लोल बनर्जी द्वारा रवींद्र संगीत के सुमधुर गायन से हुआ| कार्यक्रम का संचालन करते हुए कलकत्ता विश्‍वविद्यालय हिन्दी विभाग की प्रोफेसर राजश्री शुक्ला ने राज्यपाल की कई कविताओं का पाठ किया एवं सबों का धन्यवाद ज्ञापन किया|

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।