श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने वहां कैंडी में भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। टीम इंडिया ने यहां तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। इस खास मौके पर टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री सहित भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद रहे। कप्तान विराट कोहली ने झंडोत्तोलन किया। दो साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत की हार से शुरुआत हुई थी।
12 से 15 अगस्त 2015 तक गॉल में खेले गए टेस्ट में श्रीलंका ने भारत को टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन 63 रनों से हरा दिया था। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने न सिर्फ बदला लिया, बल्कि सीरीज में उसका 3-0 से सफाया भी किया। इस कारण से वहां पर इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाना टीम इंडिया के लिए कुछ खास था।
कैंडी में टीम इंडिया के इस जश्न का वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है। बीसीसीआई ने जो वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है उसमें कप्तान विराट कोहली तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। तिरंगा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान भी गाया गया। इस मौके पर टीम के सभी खिलाड़ी वहां मौजूद थे। एक दिन पहले ही विराट ब्रिगेड ने 85 साल में पहली बार विदेश में व्हाइटवॉश का भारतवासियों को तोहफ दिया था।पल्लेकले टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया श्रीलंका पर पारी और 72 रनों से जीत के साथ ही सीरीज में 3-0 से व्हाइटवॉश का कारनामा कर चुकी है।