8 सालों से पर्यटन के लिए घूम रही हैं ये बहनें, वेबसाइट ने दिलवाया पुरस्कार

भोपाल.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एमपी ट्रैवल मार्ट के उद्घाटन समारोह में 22 श्रेणियों में 39 विजेताओं को पहले एमपी टूरिज्म अवार्ड्स बांटे। पुरस्कार पाने वालों मे पर्यटन को बढ़ावा देने वाली दिल्ली की दो बहनें भी शामिल हैं। पर्यटन को प्रोत्साहित करने वाली ghoomophiro.com वेबसाइट को दिल्ली की दो बहनें प्राची और हिमाद्री गर्ग चलाती हैं।

दोनों बहने 8 साल से भारत और देश के बाहर घूम रही हैं। 8 सालों में वह करीब-करीब पूरा भारत देख चुकी हैं। -इस यात्रा में वह ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करती हैं। बाइक से हिमालय और लद्दाख जाना उन्हें विशेष पसंद है।अवार्ड मिलने के बारे में बात करते हुए प्राची ने बताया कि उन्होंने एमपी को अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से बाहर काफी प्रमोट किया है। सारा देश घूमने के बाद मैं कह सकती हूं कि एमपी बहुत खास है। वहीं, एमपी में सभी मौसम में जाया जा सकता है। नेचर को देखना है तो पंचमढ़ी, रेस्ट करना है तो जंगल कैंप, संगमरमर की चट्टानों के बीच फाल्स देखना है तो भेड़ाघाट, आर्किटेक्चर के बारे में जानना है तो खजुराहो और धार्मिक आस्था है तो उज्जैन। हम दोनों बहने 6-7 बार एमपी आ चुकी हैं। पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए हम हर बुधवार को सोशल मीडिया पर चैट करते हैं और यहां के बारे में विदेशी और देशी पर्यटकों को जानकारी देते हैं। पूरा देश घूमते हैं, अभी तक कोई प्रॉब्लम नहीं
विदेशों में आम धारणा है कि भारत घूमने के लिए सेफ जगह नहीं है, खासतौर से लड़कियों के लिए लेकिन हम पूरा देश घूमते हैं, अभी तक कोई प्रॉब्लम नहीं आई है।
पहली बार हम दोनों बहनें 8 साल पहले 10 मिनट के विचार के बाद ही दिल्ली से हिमाचल निकले थे। तब से ये सफर जारी है।

प्राची और हिमानी, दोनों बहनों ने इंजीनियरिंग और एमबीए पास हैं। प्राची एक किताब ‘सुपर वूमेन’ भी लिख चुकी हैं जो प्रतिष्ठित पब्लिशिंग हाउस से प्रकाशित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *