79 साल के वरिष्ठ कॉमेडियन दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर का निधन

मुम्बई : वरिष्ठ फिल्म और थिएटर अभिनेता दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर नहीं रहे। वह 79 वर्ष के थे। परिवार के अनुसार वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। दिन्यार का अंतिम संस्कार बुधवार को ही वरली मुंबई में शाम 3.30 बजे किया जाएगा। दिन्यार को 2019 में ही भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया था। अपने नाम की घोषणा होने के बाद दिन्यार ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे इस बात का भरोसा ही नहीं हो रहा था। मुझे लगा कोई बेवकूफ बना रहा है। लेकिन जब ढेर सारे फोन कॉल्स आए तब पता चला कि मुझे अवॉर्ड दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्विटर पर दिन्यार के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- पद्म श्री दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर विशेष थे क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियां फैलाईं। उनके बहुमुखी अभिनय ने कई चेहरों पर मुस्कान ला दी। चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके निधन से दुखी हूँ।
1966 से कॅरियर की शुरुआत करने वाले दिन्यार को खास तौर पर बाजीगर, 36 चाइना टाउन, खिलाड़ी, बादशाह जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था। दिन्यार ने अपना कॅरियर थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था। वे हिन्दी और गुजराती नाटकों में ज्यादा काम करते थे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।