13 साल की तंजीम निकली कश्मीर में तिरंगा फहराने

अहमदाबाद।शहर के जुहापुरा में रहने वाली 13 वर्षीय तंजीम अमीर मेराणी 15 अगस्त को श्रीनगर के लालचौक में राष्ट्रध्वज फहराने जा रही है। ट्युलिप स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली तंजीम शुक्रवार को अहमदाबाद से श्रीनगर के लिए रवाना हो गई। श्रीनगर रवानगी से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और मेयर गौतम शाह ने तंजीम को शुभकामनाएं दीं। इस समय तंजीम ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है।

तंजीम मेराणी जुहापुरा में रहती हैं। उनके पिता अमीरभाई मेराणी ईंटों का बिजनेस करते हैं। तंजीम अपने माता-पिता के साथ श्रीनगर रवाना हुई है। ये लोग 14 अगस्त को श्रीनगर पहुंचेंगे। 15 अगस्त को देश के 70 वें स्वतंत्रता दिवस को तंजीम श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रध्वज फहराएंगी। बता दें कि अलगाववादियों ने इसी लाल चौक पर तिरंगे का अपमान किया था।

तंजीम से जब ये पूछा गया कि उसे ये ख्याल कैसे आया तो उसने बताया कि वो लोगों को कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराते देखती है, जबकि कश्मीर तो भारत का हिस्सा है तो यहां तिरंगा क्यों नहीं फहराया जाता। तंजीम के पिता आमिर मेरानी का कहना है कि वो अपनी बेटी के इस फैसले के साथ हैं। वे आर्मी के अधिकारियों से निवेदन करेंगे कि वो उनकी बेटी को तिरंगा फहराने दें। अगर आर्मी उनके इस अनुरोध को मानने से मना कर देगी तो वो भूख हड़ताल करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *