ठंड यानि सर्दियों का मौसम जहाँ हम अपने फैशन और कपड़ो को लेकर काफी कॉन्शियस हो जाते है, की अब क्या पहने और क्या नहीं पहने? आज हर लड़की हर कोई अपने ग्लैमरस लुक के साथ रहना चाहती है| ट्रेंडी लुक पाने के लिए आपको स्वेटर्स भी ऐसा पहनने की जरुरत होती है| जिससे आपका लुक स्टाइलिश लगे|
अकसर हमने लोगो को यही कहते सुना है की ठंड के दिनों में स्टाइलिस्ट दिखना थोड़ा मुश्किल है| हम आपको बताएंगे कि कैसे ठंड के दिनों में भी फैशनेबल दिख सकती हैं। आप फैशनेबल स्वेटर्स, हाई हील्स और मैचिंग दस्ताने से आप अपने लुक एक दम परफेक्ट बना सकती है।
स्वेटर्स में आई हुई नयी वैरायटी के बारे में आप जानकर खुश हो जायेंगी क्योंकि आज कल टर्टल नेक, स्ट्रेच क्रीप वी नेक और भी कई लेटेस्ट फैशन में शामिल हो चुके है। गोल गले का पैटर्न भी फिर से आ गया है। लड़की के लिए स्वेटर्स पैटर्न के थ्री फोर्थ स्लीव्स के कुर्ते अभी काफी ट्रेंड में है। प्रिंटेड लॉन्ग स्वेटर्स, कॉलनेक डॉलमेन स्वेटर्स के साथ ही स्वेटर्स में ट्यूनिक और ट्विस्टेड रिब्ड भी स्टाइलिश लगता है|
अल्ट्रा कोजी और साइड पॉकेट वाले स्वेटर्स
स्टाइलिश रहना आज हर कोई चाहता है, तो हाल ही में चल रहे हाथ से बुने हुए ओपन फ्रंट लॉन्ग स्वेटर को आप पहन कर खुद में आरामदायक महसूस कर सकती है, इसके नीचे आप जीन्स, लेगिंग्स या फिर डिज़ाइनर सलवार भी पहन सकती है। अगर इनमे साइड पॉकेट्स के बारे में बात करे तो ऐसे पैटर्न आपके स्टाइल को पूरा करता है।
वक्त चाहे कितना भी बदले मगर हाथ से बुने स्वेटरों में जो अपनापन और गरमाहट मिलती है, उसका कोई विकल्प नहीं है और यही वजह है कि ये सदाबहार हैं। लेटेस्ट ट्रेंड्स में इन्हे भी खूब पसंद किया जा रहा है और पहना जा रहा है। इसके अतिरिक्त शॉल आपका साथ साड़ी से लेकर जींस पहनने में भी देगी।
हम खुद को ठंड में बचाने के लिए स्टाइलिस्ट स्वेटर्स, जैकेट्स, पुलोवेर्स तो पहनते है, लेकिन अपने हाथो के लिए पहने गए ग्लव्स के इस्तेमाल से हमारा पूरा फैशन ख़राब हो जाता है लेकिन आज कल कई ऐसे नए फैशन के दस्ताने यानि ग्लव्स मार्किट में आ चुके है, जिन्हे आप आसानी से कैरी कर सकती है। कई मशूर हस्तियों को ध्यान में रखते हुए मार्किट में कई प्रकार के दस्ताने मिल रहे है। जिन्हे पहन कर आप और भी ज्यादा फेशनेबल दिख सकती है। अगर आपकी हाईट लम्बी है, तो इसके लिए आप मार्किट में मिल रहे लॉन्ग ग्लव्स को भी अपने हाथो पर पहन कर अपने लुक को और बेहतर बना सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने पसंदीदा डिज़ाइन और ड्रेस के मैचिंग के ग्लव्स को भी खरीद सकती है|