स्टाइल को नहीं लगेगी सर्दियों की नजर

ठंड यानि सर्दियों का मौसम जहाँ हम अपने फैशन और कपड़ो को लेकर काफी कॉन्शियस हो जाते है, की अब क्या पहने और क्या नहीं पहने? आज हर लड़की हर कोई अपने ग्लैमरस लुक के साथ रहना चाहती है| ट्रेंडी लुक पाने के लिए आपको स्वेटर्स भी ऐसा पहनने की जरुरत होती है| जिससे आपका लुक स्टाइलिश लगे|

f1e018da29f115986a378231e2bdccb5

अकसर हमने लोगो को यही कहते सुना है की ठंड के दिनों में स्टाइलिस्ट दिखना थोड़ा मुश्किल है|  हम आपको बताएंगे कि कैसे ठंड के दिनों में भी फैशनेबल दिख सकती हैं। आप फैशनेबल स्वेटर्स, हाई हील्स और मैचिंग दस्ताने से आप अपने लुक एक दम परफेक्ट बना सकती है।

426932-winter-fashion
स्वेटर्स में आई हुई नयी वैरायटी के बारे में आप जानकर खुश हो जायेंगी  क्योंकि आज कल टर्टल नेक, स्ट्रेच क्रीप वी नेक और भी कई लेटेस्ट फैशन में शामिल हो चुके है। गोल गले का पैटर्न भी फिर से आ गया है। लड़की के लिए स्वेटर्स पैटर्न के थ्री फोर्थ स्लीव्स के कुर्ते अभी काफी ट्रेंड में है। प्रिंटेड लॉन्ग स्वेटर्स, कॉलनेक डॉलमेन स्वेटर्स के साथ ही स्वेटर्स में ट्यूनिक और ट्विस्टेड रिब्ड भी स्टाइलिश लगता है|

overcoats-for-women

अल्ट्रा कोजी और साइड पॉकेट वाले स्वेटर्स

स्टाइलिश रहना आज हर कोई चाहता है, तो हाल ही में चल रहे हाथ से बुने हुए ओपन फ्रंट लॉन्ग स्वेटर को आप पहन कर खुद में आरामदायक महसूस कर सकती है, इसके नीचे आप जीन्स, लेगिंग्स या फिर डिज़ाइनर सलवार भी पहन सकती है। अगर इनमे साइड पॉकेट्स के बारे में बात करे तो ऐसे पैटर्न आपके स्टाइल को पूरा करता है।

gorgeous-zeen-sweaters-2014-that-will-blow-your-mind-off-12
हाथो से बुने स्वेटर्स और शॉल

वक्त चाहे कितना भी बदले मगर हाथ से बुने स्वेटरों में जो अपनापन और गरमाहट मिलती है, उसका कोई विकल्प नहीं है और यही वजह है कि ये सदाबहार हैं। लेटेस्ट ट्रेंड्स में इन्हे भी खूब पसंद किया जा रहा है और पहना जा रहा है। इसके अतिरिक्त शॉल आपका साथ साड़ी से लेकर जींस पहनने में भी देगी।

kayseria-winter-shawls-6-www-clothing9-blogspot-com
स्टाइलिश ग्लव्स

oir_resizer-aspx_11

हम खुद को ठंड में बचाने के लिए स्टाइलिस्ट स्वेटर्स, जैकेट्स, पुलोवेर्स तो पहनते है, लेकिन अपने हाथो के लिए पहने गए ग्लव्स के इस्तेमाल से हमारा पूरा फैशन ख़राब हो जाता है लेकिन आज कल कई ऐसे नए फैशन के दस्ताने यानि ग्लव्स मार्किट में आ चुके है, जिन्हे आप आसानी से कैरी कर सकती है।  कई मशूर हस्तियों को ध्यान में रखते हुए मार्किट में कई प्रकार के दस्ताने मिल रहे है।  जिन्हे पहन कर आप और भी ज्यादा फेशनेबल दिख सकती है। अगर आपकी हाईट लम्बी है, तो इसके लिए आप मार्किट में मिल रहे लॉन्ग ग्लव्स को भी अपने हाथो पर पहन कर अपने लुक को और बेहतर बना सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने पसंदीदा डिज़ाइन और ड्रेस के मैचिंग के ग्लव्स को भी खरीद सकती है|

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।