साहित्य अकादमी के मैथिली युवा पुरस्कार, बाल साहित्य पुरस्कार विजेता घोषित

नयी दिल्ली : युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा के एक महीने बाद साहित्य अकादमी ने मैथिली भाषा के लेखकों के लिए पुरस्कार की घोषणा की। अमित पाठक को उनकी कविता ‘‘राग- उपराग’’ के लिए युवा पुरस्कार मिला, ऋषि वशिष्ठ को उनकी कहानी की किताब ‘‘एक फूलक गुलदस्ता’’ के लिए बाल साहित्य पुरस्कार हासिल हुआ। साहित्य अकादमी ने घोषणा की थी, ‘‘बाल साहित्य पुरस्कार के विजेताओं को बाल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा, लेकिन युवा पुरस्कार के लिए तिथि अब तक जारी नहीं की गई है।’’ इससे पहले संगठन ने मैथिली को छोड़कर 23 भारतीय भाषाओं में युवा पुरस्कार और 22 भाषाओं में बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की थी। दोनों पुरस्कारों के विजेताओं को ताम्रपत्र और 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

One thought on “साहित्य अकादमी के मैथिली युवा पुरस्कार, बाल साहित्य पुरस्कार विजेता घोषित

Comments are closed.