नयी दिल्ली : यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम की शुरुआत करें जिसमें बम हमले के खतरे, परिसर में गोलीबारी और आतंकवादी हमले जैसे विषय शामिल किए जाएं।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा कि पाठ्यक्रम को आवश्यक बनाया जाना चाहिए। इसने हाल में विश्वविद्यालयों को लिखे पत्र में कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को दुर्घटनाओं के साथ ही हमले और खतरे से बचाना है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘सभी विश्वविद्यालयों को आपदा प्रबंधन पर आवश्यक रूप से विचार करना चाहिए जिसमें बम हमला, विस्फोट, भूकंप, खतरनाक सामग्री उत्सर्जन, परिसर में गोलीबारी, आतंकवादी हमले, वित्तीय आपातकाल शामिल किए जाने चाहिए।’’ सरकार ने 2015 में ‘‘विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा’’ पर दिशा-निर्देश जारी किए थे।
नयी दिल्ली : यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम की शुरुआत करें जिसमें बम हमले के खतरे, परिसर में गोलीबारी और आतंकवादी हमले जैसे विषय शामिल किए जाएं।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा कि पाठ्यक्रम को आवश्यक बनाया जाना चाहिए। इसने हाल में विश्वविद्यालयों को लिखे पत्र में कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को दुर्घटनाओं के साथ ही हमले और खतरे से बचाना है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘सभी विश्वविद्यालयों को आपदा प्रबंधन पर आवश्यक रूप से विचार करना चाहिए जिसमें बम हमला, विस्फोट, भूकंप, खतरनाक सामग्री उत्सर्जन, परिसर में गोलीबारी, आतंकवादी हमले, वित्तीय आपातकाल शामिल किए जाने चाहिए।’’ सरकार ने 2015 में ‘‘विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा’’ पर दिशा-निर्देश जारी किए थे।