पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को प्रतिष्ठित पद्मश्री अवॉर्ड के लिए भारतीय बैडमिंटन के नए सुपरस्टार किदाम्बी श्रीकांत के नाम की सिफारिश की है।
श्रीकांत ने पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। यह साल का उनका चौथा सुपरसीरीज खिताब था। श्रीकांत एक कैलेंडर वर्ष में चार सुपरसीरीज खिताब जीतने वाले भारत के पहले जबकि विश्व के चौथे शटलर बने।
संसदीय कार्य मंत्री गोयल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा और देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए श्रीकांत के नाम की सिफारिश की। हालांकि, पद्म अवॉर्ड के नामांकनों की समयसीमा 15 सितंबर को समाप्त हो चुकी है।
गोयल ने पत्र में लिखा, ‘इस स्थिति में युवा खिलाड़ी को भारत में बैडमिंटन में उम्दा योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने का अच्छा अवसर होगा। वो देश के युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं और लाखों लोग उनकी उपलब्धि पर खुश हैं व उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। कई लोगों ने मुझे पूर्व खेल मंत्री होने के नाते संपर्क किया कि श्रीकांत के नाम की सिफारिश पद्मश्री अवॉर्ड के लिए की जाए।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘देश के लोगों की बात का सम्मान करते हुए मैं पद्मश्री अवॉर्ड के लिए श्री श्रीकांत किदाम्बी के नाम की सिफारिश करता हूं।’ बता दें कि श्रीकांत ने पेरिस में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में जापान के केंता निशिमोटो को 21-14 और 21-13 से मात दी थी।
24 वर्षीय श्रीकांत ने इस सीजन में पांच टूर्नामेंट्स के फाइनल्स में प्रवेश किया। उन्होंने चार खिताब जीते जबकि सिंगापुर ओपन में हमवतन बी साईं प्रणीत से शिकस्त झेली।
श्रीकांत एकमात्र खिलाड़ी नहीं है, जिसके नाम की सिफारिश पद्म अवॉर्ड्स के लिए की गई हो। भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी के नाम की सिफारिश पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए की गयी है।