यह एक अनोखी दुनिया हैं जहां बैग से लेकर तरह तरह के खिलौने टेबल पर सजाने तथा डायनिंग टेबल पर बिछाने वाला मैट की तरह कई अनोखी चीजें देखने को मिलती है।
घर गृहस्थी के बीच मिले एकान्त में खुद की तलाश करने का मौका मिला…लगा कि खुद की क्षमता को पहचान कर उसे दुनिया के सामने लाना है। मुक्तो निकेतन के जरिए वे अपनी पहचान बना चुकी है और कल्याणी में रहते हुए कार्य कर रही है।
उनकी कारीगरी और सफाई से किया गए कार्य मांग बढ़ी है. कई प्रदर्शनी में भाग ले चुकी है.अब तो उनके बैग की मांग महानगर से अन्य राज्यों में बढ़ी है। रीना का कहना है काम कम करो पर जो काम करो वह शतप्रतिशत खरा हो। उनके इसी नारे ने हजारों की भीड़ में रीना की पहचान बनाई है।
रिटार्यड आईपीएस अधिकारी की पत्नी रीना अपने आप में प्रेरणा हैं। आइए डालते हैं उनके मोती से सजे संसार से निकले खजाने पर एक नजर –
यह त्योहारों का मौसम है और अगर आप कुछ देसी फंडा आजमाना चाहती हैं तो सफेद मोती का यह पर्स आपकी सिल्क को और खूबसूरत बना सकता है।
शादी पर जाना है या दिवाली पर मिठाई बाँटने, यह पर्स काफी अच्छा लगेगा। सफेद और हरे रंग का संयोजन इसे शानदार लुक दे रहा है।
काले रंग का जवाब नहीं होता और उस पर सफेद लंबे मोती का काम इस पर्स को बेहद खूबसूरत बना रहा है। पार्टी में ब्लैक पहनने जा रही हैं। इसे साथ रखिए और देसी स्टाइल दिखाएं शान से।
उत्सव के इस मौके पर लाल रंग बहुत पसंद किया जाता है और इस पर्स में लाल के साथ काले और सुनहरे रंग का इस्तेमाल बड़ी खूबसूरती से किया गया है।
सहेलियों के साथ फिल्म देखने जा रही हैं, इसे साथ रखिए और फैशनेबल बनिए। आपकी जींस हो या पलाजो, सबके साथ ये बेहद प्यारा लगेगा।
रीना तालुकदार के खजाने से एक और रत्न। सजावट के लिए एकदम सही।
आपका बहुत बहुत शुक्रिया. मै बी के तालुकदार, रीना तालुकदार का पति होने के कारण मैं जानता हूं कि इसे बनाने में कितनी मेहनत लगती है. बहुत धैर्य और समय लगाकर इसे बनाते देखा है कि कैसे रात रात भर जग कर बनाती है.
आपका आभारी हूं जो उनकी कला को सबके सामने लाने का प्रयास किया.
आभार आपका भी। हम उनकी सफलता की कामना करते हैं
मोतियों के संसार की यात्रा सुखद है. महिलाएं अपने हुनर से अपनी छाप छोड़ देतीं है.अपराजिता महिलाओं के रचना संसार को सबके सामने लाने का मंच बन रहा है.
आभार