रक्षाबंधन बड़ा खूबसूरत त्योहार है जिसमें शरारतें भी हैं और मस्ती भी। भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाले इस दिन पर चटकीले रंग वाले परिधान पहने जा सकते हैं। कोई जरूरी नहीं है कि आप भड़कीली बनारसी पहनें मगर खुशनुमा रंग आपका मूड अच्छा जरूर करेंगे। राखी के दिन आप चटक व भड़कीले रंग जैसे रॉयल ब्लू, पैरट ग्रीन, गहरे मरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग के परिधान पहन सकती हैं।
ब्लिंग या चमकीले कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार पहन सकती हैं और बांधनी दुपट्टा ले सकती हैं, हल्के मेकअप के साथ कानों में बड़े झुमके पहन सकती हैं।
फ्यूजन (भारतीय-पश्चिमी) लुक के लिए ब्लिंग टॉप के साथ आप प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं।
परंपरागत परिधान के साथ वेस्टर्न लुक के लिए आप इकत का लंबा गाउन और मंगलापुरी ड्रेस आजमा सकती हैं, इसके साथ झुमका और रस्टिक सिल्वर नेकपीस पहनें।
ब्राइडल ड्रेस में कुछ आसान से बदलाव के साथ आप इसे फिर से पहन सकती हैं। साड़ी भारी है तो ब्लाइज और जेवर सादगी भरे हों मगर बहुत भारी – भरकम साड़ी या गहनों से परहेज करें। आप राखी बाँधने जा रही हैं, वहाँ अपना लेटेस्ट कलेक्शन नहीं दिखाएंगी तो भी चलेगा।
प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें। यह भारी काम वाले ब्लाउज पहनने पर आपके लुक को बैलेंस करेगा। अगर आप चोली पहन रही हैं तो उसके साथ दिन या शाम के फंक्शन के लिए साथ जॉर्जेट या शिफॉन की चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनें।
लॉन्ग कुरता और प्लाजो आपका बेहतर करेंगे और एक क्लासिक लुक देंगे। सिम्पल अनारकली पहनें जिसमें बहुत ज्यादा काम न हो।