लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता एवं अभिनेता रणविजय सिंह ने कहा है कि एक पिता के तौर पर वह अपनी पूरी उर्जा और ध्यान अपनी नवजात बच्ची पर लगा रहे हैं और वही उनके जीवन की प्राथमिकता बन गई है। अभिनेता इस साल की शुरआत में पिता बने जब उनकी पत्नी प्रियंका वोहरा ने एक बच्ची को जन्म दिया। जब उनसे पूछा गया कि पिता बनने के बाद क्या बदला है तो उन्होंने बताया कि ‘‘मैं अब ज्यादा काम नहीं लेना चाहता हूं, जो कि एक अजीब बात है। मैं जैसे ही काम से छूटता हूं, चाहता हूं कि जल्द से जल्द अपने बच्चे से मिलने लंदन चला जाउं। मैं वहां समय बिताना चाहता हूं। मेरी जिंदगी में इससे बड़ी खुशी कुछ भी नहीं है और बच्ची से ज्यादा कोई मायने नहीं रखता।’’ 33 साल के अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा से अधिक काम करने वाले रहे हैं लेकिन ‘‘अब मेरी सारी उर्जा और ध्यान इस बात पर रहता है कि वह अच्छे से सोई है या नहीं। वह दूध पी रही है या नहीं। तकनीक की वजह से मैं फेसटाइम और अन्य तरह की चीजें करता हूं और संपर्क में रहता हूं।’’ रणविजय अब एमटीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘रोडीज’ के 14वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं जिसके वह प्रस्तोता एवं जज हैं।