2016 रियो ओलंपिक के बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश में डिप्टी कलेक्टर का पद ग्रहण किया। भारत की शीर्ष खिलाड़ी सिंधु ने गोलापुडूी में राज्य सचिवालय में कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर सिंधु के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। सिंधु को पिछले महीने ही राज्य सरकार ने ग्रेड-1 अधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा था, मुख्यमंत्री एन। चंद्रबाबू नायडू ने स्वयं उन्हें यह पत्र सौंपा था। उन्हें 30 दिनों के अंदर पद ग्रहण करने को कहा गया था। सिंधु ने भूमि प्रशासन के मुख्य आयुक्त (सीसीएलए) के कार्यालय में पद ग्रहण किया। उन्होंने प्रमुख आयुक्त अनिलचंद्र पुनेथा को रिपोर्ट किया।
सिंधु ने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान बैडमिंटन पर ही टिका है और आने वाले समय में वो ट्रेनिंग लेकर अपने काम की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगी।
गौरतलब है कि सिंधू की नियुक्ति ग्रुप-1 में हुई है। सिंधू ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद दिया और कहा कि उनका फोकस खेल पर ही रहेगा। पिछले साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधू को तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार, अमरावती में हजार वर्ग गज का प्लाट और ग्रुप-1 की नौकरी देने का प्रस्ताव पारित किया था। सिंधू की सीधी नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने बजट सत्र में नियमों में संशोधन भी किया था।