पिता बेच रहे सब्जी, बेटा यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगाएगा पंच

संगमनगरी की एक और खेल प्रतिभा दुनिया भर में जलवा बिखेरने को बेताब है। झूंसी के सुदीप कुमार का चयन यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप थाईलैंड में एक जुलाई से शुरू होगी। वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुदीप के पिता बल्लू यादव झूंसी में सब्जी की दुकान लगाते हैं।

सुदीप ने पांच साल पहले झूंसी से बॉकि्ंसग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। दो साल तक बॉक्सिंग संघ के सचिव भारत भूषण और अंकित प्रताप सिंह से दो साल तक प्रशिक्षण लिया। इसके बाद झांसी हॉस्टल में चयनित हो गए। तीन साल तक वहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड स्थित काशीपुर छात्रावास गए।

वहां से देश की बॉक्सिंग टीम में शामिल हो गए। फिलहाल, वह हरियाणा में नेशनल टीम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सुदीप ने अपने चयन पर खुशी जताई है। कहा कि चयन से उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव भारत भूषण ने बताया कि थाईलैंड में होने वाली यूथ एशियन एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए देश के कुल 10 बॉक्सरों का चयन हुआ है। यूपी से सुदीप के अलावा मुजफ्फरनगर के हर्षप्रीत भी शामिल हैं।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।