नए साल का स्वागत निप गैर सरकारी संगठन के बच्चे कुछ अलग तरीके से करेंगे। हाल ही में इन बच्चों ने नए साल के लिए 40 फीट का ग्रीटिंग्स कार्ड बनाया। इस कार्ड को हाल में जारी किया गया और इस मौके पर कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार के अतिरिक्त शतरंज खिलाड़ी दिव्येंदु बरुआ तथा रामकृष्ण मिशन योगधन मठ के विरागानंद महाराज उपस्थित थे। निप के सचिव देवज्योति रॉय ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।