अब मुस्लिम महिलाएं तलाक के खौफ से बाहर निकलकर खुला (जब बीवी शौहर को तलाक दे) का इस्तेमाल करने से भी नहीं डर रहीं। ताजा मामला राजधानी का है। यहां की शाजदा खातून ने अपने शौहर को खुलानामा भेजा है।
बाकायदा मीडिया के सामने शाजदा ने 12 साल के निकाह को तोड़ने का एलान किया। शाजदा ने कहा-जिंदगी दुश्वार हो गई थी। अब मैं आजाद हूं। अगर इसके कोई आड़े आता तो मैं और बड़ा फैसला ले सकती थी।
शाजदा का मायका कानपुर के फूलबाग में है। शाजदा ने कहा, 12 साल पहले यानी 2005 में हाता मुस्तफाबाग लालबाग के जुबेर से निकाह हुआ। मैं मध्यमवर्गीय परिवार से थी। शौहर जुबेर अली भी मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे। शाजदा का आरोप है कि ससुरालवालों ने निकाह के बाद से ही परेशान करना शुरू कर दिया।
सब सहती रही। सोचा परिवार में सुधार होगा। पर, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कई बार लड़ाई-झगड़ा होने के बाद मायके गई। मायके की माली हालात ऐसी नहीं कि वहां ताउम्र रह सकूं। पर, कितना सहती…।
शाजदा का आरोप है कि जुल्म ज्यादतियों के बीच पति से छुटकारा पाने के लिए नदवा की शरई अदालत में आवेदन किया। पर वहां से खुला की इजाजत नहीं दी गई। इंसाफ के लिए फिरंगी महल की दारुलकजा अदालत में पेश हुई। वहां से भी नाउम्मीदी मिली। लिहाजा मुस्लिम वीमेंस लीग की महासचिव नाइश हसन की मदद ली और शौहर को 6 अगस्त को खुलानामा (तलाकनामा) भेज दिया।
मैं अपना सहारा खुद बनूंगी
जिंदगी कैसे चलेगी इस सवाल पर शाजदा कहती हैं, मैं बीएड हूं। यहां एक निजी स्कूल में पढ़ाती हूं। मैं किसी के भरोसे नहीं रहना चाहती। अपना सहारा खुद बनूंगी। मुझे अपने परिवार (मायके) वालों की मदद करना है। क्योंकि उन्होंने मेरा हर मौके पर साथ दिया।
…तो लेती बड़ा फैसला
शाजदा कहती हैं, अगर खुला के तहत शौहर से छुटकारा न मिलता तो बड़ा फैसला लेती। ये बड़ा फैसला क्या होता, इस सवाल पर वह कहती हैं-मैं इस मसले पर कोई समझौता नहीं करती। सारे रास्ते बंद ही हो जाते तो मजहब ही बदल लेती।