चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रों के साथ ही हिन्दू नवसंवत्सर शुरू होता है इसलिए इस नवरात्रि का काफी मान है।
28 मार्च से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ होने जा रहा है, इस बार माता का वास पूरे नौ दिन रहेगा। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों आराधना की जाती है। जिन घरों में नवरात्रि पर घट-स्थापना होती है उनके लिए शुभ मुहूर्त 28 मार्च दिन मंगलवार को सुबह 08 बजकर 26 मिनट से लेकर 10 बजकर 24 मिनट तक का है।
वैसे तो नवरात्रि का शुभ वक्त तो पूरे दिन रहेगा लेकिन अगर शुभ मुहूर्त पर घट-स्थापना होगी तो जातक को फल अच्छा मिलेगा। नवरात्रों के साथ ही हिन्दू नवसंवत्सर शुरू गौरतलब है कि चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रों के साथ ही हिन्दू नवसंवत्सर शुरू होता है इसलिए इस नवरात्रि का काफी मान है।
इस साल 28 मार्च से शुरू होने वाला यह नवरात्र पांच अप्रैल तक चलेगा। 28 मार्च 2017 : मां शैलपुत्री की पूजा 29 मार्च 2017 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा 30 मार्च 2017 : मां चन्द्रघंटा की पूजा 31 मार्च 2017 : मां कूष्मांडा की पूजा 01 अप्रैल 2017 : मां स्कंदमाता की पूजा 02 अप्रैल 2017 : मां कात्यायनी की पूजा 03 अप्रैल 2017 : मां कालरात्रि की पूजा 04 अप्रैल 2017 : मां महागौरी की पूजा 05 अप्रैल 2017 : मां सिद्धदात्री की पूजा