पटना.बिहार में पटना के मगध महिला कॉलेज के पास गोलगप्पे का हाथ ठेला पर एक बोर्ड देखकर पलभर के लिए किसी का चौंकना लाजिमी है। दरअसल, हाथ ठेला लगाने वाला एक लड़का बड़े शोरूम मालिकों की तरह कैश के साथ ही पेटीएम के जरिए भी कस्टमर्स से पेमेंट लेता है। इस लड़के का नाम सत्यम है। वह 12वीं पास है और एक साधारण किसान का बेटा है। फिलहाल सत्यम अगले साल ग्रैजुएशन में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहा है। सत्यम ऐसा करने वाला इकलौता हाथ ठेला वाला नहीं है। यहां कई और छोटे-मोटे दुकानदार पेटीएम से कैश ले रहे हैं। जानिए क्यों पेटीएम से लेता है पेमेंट…
– स्मार्टफोन पर नई-नई तकनीक आने से छोटे-मोटे कारोबारी भी हाईटेक हो रहे हैं। सत्यम भी उन्हीं में से एक है। सत्यम के ठेले पर गोलगप्पे खाकर “पेटीएम’ के ई-वॉलेट से आप भुगतान कर सकते हैं।
– सत्यम का कहना है कि इससे खुल्ले पैसे के लिए चिकचिक नहीं होती है। साथ ही, सत्यम का कहना है कि इसके लिए कैश रखने की भी मजबूरी नहीं होती है।
– उसने बताया कि कॉलेज की छात्राएं ठेले के पास खड़े होकर गोलगप्पे खाती हैं और उसका पेमेंट ‘पेटीएम’ के माध्यम से करती हैं। वह बताता है कि लड़कियों में पेटीएम का बहुत क्रेज है।
– कम से कम 20 रुपए का पेमेंट छात्राओं को ठेले पर करना पड़ता है। सत्यम के अलावा गांधी मैदान इलाके में कुछ और ठेलेवाले भी पेटीएम से पैसे ले रहे हैं।
क्या कहती हैं कॉलेज की लड़कियां ?
– कॉलेज की एक स्टूडेंट मांडवी कहती है- थोड़ा-थोड़ा करके बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं। खाने-पीने की चीजों का पेमेंट करने के लिए पेटीएम का उपयोग करती हूं।
– बीकॉम की एक दूसरी स्टूडेंट पूजा कहती हैं कि कई बार कम पैसे होने की स्थिति में पेटीएम का यूज करती हूं। एक अन्य स्टूडेंट ने कहा, पेटीएम से पेमेंट करते समय खुले पैसे का झंझट नहीं रहता।
क्या है ई-वॉलेट ?
– पेटीएम एक ई-वॉलेट है। यह सीधे आपके बैंक खाते से कनेक्ट होता है। इसके जरिए आप कपड़े से लेकर खाने-पीने और ट्रैवल व हजारों तरह की शॉपिंग कर सकते हैं।
– मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, गैस, बिजली बिल, किराना, कपड़े आदि की दुकानों पर पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं। कैब या बस सर्विस लेते वक्त भी इसका यूज किया जा सकता है।
– कई ऑटो चालक भी अपने पैसेंजर्स को इसकी फैसिलिटी दे रहे हैं।
ऐसे काम करता है
– मोबाइल पर पेटीएम ऐप डाउनलोड करने के बाद उस पर अपना अकाउंट बनाया जाता है।
– उसके बाद जिस भी जगह आपको पेटीएम का उपयोग करना है, वहां मौजूद पेटीएम के बार कोड को अपने मोबाइल से स्कैन किया जाता है।
– उसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को डाल कर पेमेंट किया जा सकता हैं। इसके लिए पहली बार आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होती है।
– पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने के लिए उसमें अपने बैंक अकाउंट से पहले ही कुछ पैसा जमा कर दिया जाता है।