तिरवनंतपुरम: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नलिनी नेट्टो केरल की नई मुख्य सचिव होंगी। वह एसएम विजयनाद की जगह लेंगी जो इस महीने की अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नेट्टो की नियुक्ति का फैसला मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। वर्तमान में नेट्टो अतिरिक्त मुख्य सचिव :गृह: और मुख्यमंत्री की सचिव हैं।
मंत्रिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव :पीडब्ल्यूडी: सुब्रत विश्वास को नया अतिरिक्त मुख्य सचिव :गृह: बनाने को मंजूरी दे दी है।
योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस सेंथिल मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
1981 बैच की आईएएस अधिकारी नेट्टो राज्य पर्यटन निदेशक, कर विभाग, सिंचाई विभाग और परिवहन विभाग में सचिव रह चुकी है और इसके अलावा और भी कई पद संभाल चुकी हैं।
वह राज्य की पहली मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी रह चुकी हैं। मंत्रिमंडल ने केरल ज्यूडिशियल ऐकेडमी में 53 नए पदों के सृजन का भी फैसला लिया। विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य की भारतीय रिजर्व बटालियन कमांडो विंग में 210 कमांडो पद सृजन का भी फैसला लिया गया।