कंफर्ट और स्टाइल में बेस्ट है जॉगर शर्ट

पुरुषों के लिए फैशन की कमी नहीं बस जरूरत है उनके बारे में जानने की. जी हां, कई सारे फैशन आकर फैशन से आउट भी हो जाते हैं लेकिन उनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता चल पाता है। लिमिटेड फैशन में इन चीज़ का ध्यान रख पाना थोड़ा आसान होता है.

पुरुषों के लिए शर्ट एक ऐसा आउटफिट है जिसे कैजुअल से लेकर ऑफिशियल लगभग सभी जगहों पर कैरी किया जा सकता है। इनकी वैराइटी को अलग-अलग पेयर करके स्टाइलिश और फैशनेबल का टैग अपने नाम किया जा सकता है।

जॉगर शर्ट और डेनिम पैंट्स का कॉम्बो इन दिनों बहुत पहना जा रहा है। वाइल्ड लुक हॉट है और भीड़ से अलग भी है। जॉगर शर्ट को इंडिगो पैंट्स के साथ पेयर किया जा रहा है। लुक को पूरा करने केलिए स्नीकर्स पहने जा रहे हैं।

जो वर्कआउट करते हैं लेकिन शर्ट कलेक्शन ऐसा है कि मसल्स दिखाई नहीं देते तो उनकेलिए जॉगर शर्ट है। जॉगर शर्ट को बटन करके रोल-अप किया जा रहा है जिससे बाइसेप्स साफ दिखाई देते हैं।

इन्हें खाकी और ब्लेजर के साथ भी पहना जा रहा है। ये कॉम्बो बहुत ही कूल और कॉन्फिडेंट लुक देता है।

जॉगर शर्ट ऐयरपोर्ट स्टाइल में भी शामिल हो रहा है. नीचे वाइट टी पहनकर शर्ट की स्लीव्स को रोल करना है। इस तरह ये स्टाइल ज्यादा डिफाइन किया जा रहा है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।