एयर इंडिया शुरू करेगी एविएशन यूनिवर्सिटी, ऑफर होंगे ये कोर्स

एयर इंडिया एक एविएशन यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी में है, जहां एवीएशन से जुड़े अलग-अलग फील्ड की ट्रेनिंग दी जा सके साथ ही लम्बे वक्त में कंपनी के लिए रेवेन्यू का भी श्रोत बन सके। भारत सरकार के अधीन ऑपरेट करने वाली कंपनी पिछले कुछ समय से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाने को कार्यरत है। उन्हीं में से एक आइडिया के तहत एक एवीएशन यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी है।

कंपनी का कहना है कि, एक ऐसा संस्थान स्थापित करने की तैयारी है जहां पायलट, केबिन क्रू, ऑपरेशन सहित इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए ट्रेनिंग दी जा सके।

एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने बताया कि, “हम एक वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं साथ ही साथ इसे पूरे कमर्शियल स्तर पर रन करना चाहते हैं।”

इसके अलावे कंपनी ने एजुकेशनल कंस्लटेंट्स इंडिया लिमिटेड से भी इस बाबत संपर्क किया है और अपने हैदराबाद स्थित ट्रेनिंग सेंटर को यूनिवर्सिटी में बदलने की संभावनाओं पर राय मांगी है। इडीसीआइएल 2-3 महीनों के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट में दिए गए सुझावों के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
कोई भी एयर लाइन कंपनी पायलट को ट्रेनिंग के लिए भेज सकेंगी

साथ ही अश्विनी लोहानी ने बताया कि, “जरूरत पड़ने पर कोई भी एयर लाइन कंपनी अपने पायलट को ट्रेनिंग के लिए हमारे सेंटर पर भेज सकेंगी। शुरूआती प्लान के मुताबिक यूनिवर्सिटी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करेगी। इसके बाद डिग्री प्रोग्राम की भी तैयारी है।”

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।