नयी दिल्ली – भारतीय निर्यात-आयात बैंक :एक्जिम बैंक: मांग के अनुरूप विदेशी बाजार से फिर कोष जुटाने की योजना बना रही है। उसकी बांड के माध्यम से 1.5 अरब डालर जुटाने की योजना है।
एक्जिम बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘औसतन साल में हमें 2.0 से 2.50 अरब डालर जुटाने की जरूरत होती है। निश्चित रूप से हम इस साल फिर बाजार से पैसा जुटाएंगे लेकिन उसके समय और राशि के बारे में निर्णय बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा।’’ दीर्घकालीन कर्ज के जरिये निर्यात तथा विदेशों में निवेश को मदद के साथ रिण सुविधा पोर्टफोलियो के लिये बैंक पहले ही जुलाई में विदेशी बाजार से 1.0 अरब डालर जुटा चुका है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक्जिम बैंक की अगले महीने निर्यात सुविधा पोर्टल शुरू करने की योजना है। इसका मकसद लघु इकाइयों द्वारा निर्यात को बढ़ावा देना है। पोर्टल के अक्तूबर के मध्य से काम शुरू कर सकता है।