भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही एक रुपये का नया नोट जारी करेगा। नया नोट गुलाबी-हरे रंग का होगा। इसके पिछले हिस्से पर एक रुपये के सिक्के की तस्वीर छपी होगी और छपाई वर्ष 2017 अंकित होगा।
इस पर तेल अन्वेषण प्लेटफॉर्म सागर सम्राट की तस्वीर होगी। एक रुपये का नोट सरकार द्वारा छापा जाता है। इस पर वित्त मंत्रालय के सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। गौरतलब है कि अन्य नोटों पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।
फिलहाल देश में एक रुपये के सिक्के ढाले जाते हैं। 1994 में एक रुपये के नोट की प्रिंटिंग बंद कर दी गई थी लेकिन 2015 में इन्हें फिर से लांच किया गया था।