अलीगढ़ में बच्ची की बर्बर हत्या के खिलाफ वीरांगनाओं का कैंडल मार्च

कोलकाता : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रुपये के लेनदेन को लेकर ढाई साल की मासूम टि्वंकल की बर्बरता पूर्वक हत्या के प्रतिवाद में अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउंडेशन, पश्चिम बंगाल की ओर से महानगर के काशीपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मामले की त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसा सज़ा मिले जिससे बच्चों के जीवन से खेलने वालों को सबक मिले। आज देश में ऐसा माहौल बन गया है जिससे स्त्री कहीं भी महफूज नहीं है। स्त्रियों को खिलाफ अपराध करने वाले मनोरोगियों को किसी भी शर्त पर जमानत न मिले। बच्ची के हत्या के मामले में पकड़े गये अभियुक्तों में से एक ऐसा भी है जिस पर बच्चियों पर जुल्म ढाने का केस चल रहा है। वह कैसे समाज में घूम कर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहा था। कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह, रीता सिंह, मीनू सिंह, इंदु सिंह काशीपुर, संचिता सिंह, गिरिजा दारोगा सिंह, गिरिजा दुर्गादत्त सिंह, ललिता सिंह काशीपुर, ललिता सिंह सोदपुर, अर्पिता सिंह, मीना सिंह, आशा सिंह, सुमन सिंह, रीता सिंह, सुनीता सिंह, रश्मि सिंह, राजेश्वरी सिंह, ललिता सिंह काशीपुर सहित अन्य कई वीरांगनाओं ने भाग लिया और टि्वंकल के प्रति किये गये अपराधों के लिए न्याय की मांग की तथा टि्वंकल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।