नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खेर ने गजेन्द्र चौहान का स्थान लिया है। गजेन्द्र की एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था। उनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो गया था।
उन्होंने बताया कि खेर की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अनुपम खेर ने अपना पद संभालने के तुरंत बाद एफटीआईआई के छात्रों के साथ मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने छात्रों को पहले ही दिन एक्टिंग से जुड़े टिप्स दिए। इस दौरान उनके साथ छात्रों का रवैय्या बेहद सकारात्मक रहा।
नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खेर ने गजेन्द्र चौहान का स्थान लिया है। गजेन्द्र की एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था। उनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो गया था।
उन्होंने बताया कि खेर की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अनुपम खेर ने अपना पद संभालने के तुरंत बाद एफटीआईआई के छात्रों के साथ मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने छात्रों को पहले ही दिन एक्टिंग से जुड़े टिप्स दिए। इस दौरान उनके साथ छात्रों का रवैय्या बेहद सकारात्मक रहा।