होम्योपैथी का हब बनेगा बंगाल

अमहर्स्ट स्ट्रीट में खुला होमियो यूनिवर्स होमियो क्लिनिक

कोलकाता । बंगाल होम्योपैथी चिकित्सा का हब बनेगा। बंगाल में होम्योपैथी औषधि के निर्माण की अधिकतर कम्पनियाँ हैं। सोचैम आयुष नेशनल टास्क फोर्स के अध्यक्ष तथा पावेल ग्रुप ऑफ कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक डॉ सुदीप्त नारायण रॉय ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में विशेष रूप से कोलकाता और उसके उपनगरीय इलाकों में कई पुरानी कम्पनियाँ तथा निर्माण इकाईयाँ हैं। कोलकाता को होमियो हब के रूप में विकसित करने की योजना है। 350 मुख्य निर्माताओं में से 250 कोलकाता और उसके आस -पास हैं। एसोचेम  इसे लेकर वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ बंगाल को होम्योपैथी हब के रूप में विकसित करने के लिए काम करेगा। क्लस्टर प्रारूप में 5 एकड़ जमीन पर होमियो हब बनाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि कोलकाता सार्क और आसियान देशों के पास है। अगले 5 सालों में होम्योपैथी का परिदृश्य बदलेगा। होम्योपैथी का भविष्य उज्ज्वल है और बाजार तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय होम्योपैथी उद्योग सालाना 25 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है। एसोचैम आयुष एनटीएफ के अध्यक्ष के रूप में डॉ रॉय ने कहा कि 2027 तक वैश्विक होम्योपैथिक उद्योग 18.5 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंचने जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल समय भारतीय होम्योपैथी को बढ़ावा देने का है, क्योंकि भारत को ‘होमलैंड की मातृभूमि’ के रूप में जाना जाता है। एसोचैम आयुष एनटीएफ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय होम्योपैथी को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। डॉ. राय मध्य कोलकाता के अमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके में होमियो यूनिवर्स होमियो क्लिनिक का उद्घाटन करने पहुँचे थे। इस अवसर पर 48 नम्बर वार्ड के पार्षद विश्वरूप दे भी उपस्थित थे। व्यवसाय का स्वामित्व जॉयदीप पायेन के पास है, जो असम के बोरीके होमियो रेमेडीज के बिप्लब रॉय द्वारा समर्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *