स्तनपान के प्रति जागरुकता लाने के अभियान को मिला माधुरी का साथ

केन्द्र सरकार की ओर से हाल ही में स्तनपान के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मदर्स एब्सल्यूट एफेक्शन (माँ) की शुरुआत की गयी और इस अभियान को सिने तारिका तथा यूनिसेफ की सेलेब्रिटी एडवोकेट माधुरी दीक्षित का साथ मिला। माधुरी ने स्तनपान के फायदों की जानकारी इस कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर और 6 माह तक स्तनपान बच्चे के विकास के लिए जरूरी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने स्तनपान को प्राकृतिक तथा किफायती तरीका बताते हुए इसका प्रचार करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री फागन सिंह कुलस्त ने कहा कि यह माँ और बच्चे के बीच रिश्ते को सकारात्मक मजबूती देता है। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बच्चे की रक्षा करने के लिहाज से स्तनपान का विशेष महत्व है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।