साइंस्टिला 2016 का आयोजन हाल ही में कलकत्ता विश्वविद्यालय में किया गया। गत 7 वर्षों से विज्ञान के प्रसार के उद्देश्य से युवा वैज्ञानिकों के इस फोरम विज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी पोस्टर चित्रांकन, स्लोगन, लेखन और भाषण प्रतियोगिता और साइंस क्विज का आयोजन किया गया।
साइंस्टिला 2016 ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 125वीं पुण्यतिथि और डेवी सेफ्टी लैम्प के 200 साल की पूर्ति को समर्पित था। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 200 विद्यार्थियों ने इन प्रतिभागियों ने भाग लिया। साइंस क्लब के प्रवक्ता भास्कर बसु ने बताया कि यह आयोजन विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेगी, ऐसी उनकी उम्मीद है।