पुणे.अमीन सयानी ने सलमान खान को लेकर एक खुलासा किया है। पुणे में एक प्रोग्राम के दौरान मशहूर रेडियो एनाउंसर ने कहा,” सलमान लड़कियों को परेशान करते थे इसलिए मैंने जानबूझकर उनका एक भी इंटरव्यू नहीं लिया।” बता दें कि शनिवार को यहां पुलोत्सव में सयान को सम्मानित किया गया। अमीन ने कहा- सलमान ने महिलाओं का आदर नहीं किया…
सयानी ने बताया, ”जब मैं रेडियो में काम करता था तब कई बड़े फिल्म स्टार के इंटरव्यू लिए थे।”
”एक दौर एेसा भी था कि सलमान , शाहरुख और आमिर खान तीनों अपने करियर में तरक्की कर रहे थे।”
”मुझे सलमान खान के बारे में बता चला कि वे लड़कियों को परेशान करते हैं तो मैंने जानबूझकर उनका इंटरव्यू नहीं किया।”
”मैं पहले से ही महिलाओं का सम्मान करता आ रहा हूं, लेकिन सलमान ने महिलाओं का आदर नहीं किया इसलिए मैंने उन्हें टाल दिया।”
अमीन ने कहा- हीरो बनना चाहता था
अमीन सयानी ने इंटरव्यू में बताया, ”मैं पहले से फिल्मों में हीरो बनने की कोशिश कर रहा था।”
“कई कोशिशों के बाद भी मुझे फिल्मों में मौका नहीं मिला। इसलिए मैं रेडियो अनाउंसर बन गया।”
– सयानी बोले, “मैंने अपने करियर के दौर में कई दिग्गजों के इंटरव्यू लिए, जिनकी काफी तारीफ भी हुई।”
अब बदल चुकी है रेडियो की दुनिया
सयानी ने रेडियो में आए बदलाव को लेकर कहा कि हमारे दौर में रेडियो सुनने वालों की तादाद ज्यादा थी।
कहा- “आज के दौर में रेडियो एफएम की तादाद बढ़ गई लेकिन ऑडियंस कम होती जा रही है।”
”आज के दौर में प्रेजेंटेशन जल्बादी में होता है। रेडियो जाॅकी या अनाउंसर क्या बात करता है, ये ऑडियंस को समझ में नहीं आता है।”