मुस्‍लिम महिलाओं ने पीएम को भेजी राखी, बोलीं- मोदी ने किया देश का सीना चौड़ा

वाराणसी. मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी की मुस्‍लिम महिलाओं ने उनके लिए अपने हाथों से बनाई राखी भेजा है। उन्‍होंने ये राखी शनिवार को स्‍पीड पोस्‍ट से भेजा। इस दौरान उन्‍होंने कहा, ‘मोदी ने विदेशों में इंडिया का सीना चौड़ा किया है। इसके लिए हमलोग अल्‍लाह से उनकी लंबी उम्र की दुआ करते हैं।’

-मोदी को भेजे गए राखी को मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने तैयार किया है।

-फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी देश में नफरत का बीज बोते हैं।

-हिन्दू-मुस्लिम के बीच खाई तैयार करते है। उनको और आतंकियों के लिए काशी से जवाब दिया गया है।

-सभी मुस्लिम बहनें भारत माता की औलाद हैं।

-जरुरत पड़ी तो मुस्‍लिम महिलाएं कश्मीर पहुंचकर सरहद पर जान न्योछावर कर सकती हैं।

मोदी ने किया विदेशों में भारत का सीना चौड़ा

-वहीं, नजमा परवीन ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारत का सीना चौड़ा किया है।

-पाकिस्तान के घर में जाकर दोस्ती का पैगाम भी देकर आए।
-सरहद पर अब जवानों के सिर नहीं कटते, बल्कि दुश्मन गोलियां तक नहीं गिन पाता है।

-जबकि शाहजजहां ने कहा कि मुस्लिम बहनों ने मोदी के लिए गीत भी बनाया है।
-गोटा और जरी की राखियां बनाकर उनके लिए भेजा गया है।
-इसका मकसद पूरे देश में अमन-चैन का संदेश देने का है।

-उन्‍होंने बताया कि चित्तौड़ की रानी कर्मावती ने मुग़ल बादशाह को राखी भेजी थी। रक्षा को लेकर जो इतिहास बन गया।

मुस्‍लिम महिलाओं ने संदेश में ये भी लिखा है

-जुबैदा ने बताया कि बनारस की सड़कें, बिजली और पानी की स्थिति काफी ख़राब है।

-इसलिए ये भी संदेश भेजा है कि यहां की ये समस्‍याएं दूर हों।
-जुबैदा ने कहा, ‘हम सबने अल्लाह से मोदी के लिए लंबी उम्र की दुआ मांगी है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *