मणिपुर में जब छात्राओं ने यूं खींच ली कीचड़ में फंसी बस

लड़कियां किसी भी मामले में कम नहीं हैं, इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये एक तस्‍वीर है। दरअसल ये तस्‍वीर मणिुपर के स्‍कूली छात्राओं की है। हुआ ये कि इनकी स्‍कूल बस कीचड़ में फंस गई. जब लाख कोशिशों के बाद बस, टस से मस नहीं हुई तो छात्राओं ने एक अनूठा प्रयास किया। सभी ने बस से नीचे उतरकर लाइन बनाई और बस को इस तरह से खींचकर कीचड़ से बाहर निकाल लिया।

इस तस्‍वीर को पोस्‍ट करने वाली Lawai BemBem ने कहा है, ‘मणिपुर में छात्राएं स्‍टडी के लिए लोकटक लेक जा रही थीं और बस कीचड़ में फंस गई.’ गौरतलब है कि ये मामला 26 अप्रैल का है।इस घटना की एक तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट होते ही ये वायरल होने लगी। ट्विटर पर फिलहाल इस तस्‍वीर को 3600 से अधिक लाइक्‍स मिल गए हैं और दो दिन के भीतर 3 हजार से अधिक बार इसे रिट्वीट किया गया है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।