भारतीय भाषा परिषद में अब हिन्दी माध्यम से भी होगी पत्रकारिता की पढ़ाई

भारतीय भाषा परिषद अपने साहित्यिक व सांस्कृतिक अवदानों के लिए प्रख्यात है। परिषद में अब माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का एम. ए. पाठ्यक्रम हिन्दी माध्यम से आरम्भ हो रहा है। दो वर्ष का यह पाठ्यक्रम 4 सेमेस्टर में वि्भाजित है। भारतीय भाषा परिषद की अध्यक्ष कुसुम खेमानी ने बताया कि परिषद का प्रयास हैै कि विद्यार्थियों को महानगर से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्रों में व्यावहारिक अनुभव के लिए प्रशिक्षण मिले। इस पाठ्यक्रम के लिए किसी भी संकाय के स्नातक की डिग्री प्राप्त विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। ऑनर्स होना जरूरी नहीं है। पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के वर्तमान व पूर्व प्रोफेसरों द्वारा शिक्षण की व्यवस्था होगी। परिषद ने हिन्दी सीखने, लेखन कौशल और मीडिया से सम्बन्धित 3 माह के बुनियादी प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की है। परिषद इस पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन केन्द्र होगी और इसमें पत्रकारिता सम्बन्धी रोजगार के लिए प्लेसमेंट सेल भी होगा जो परामर्श का कार्य करेगा। इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ. शम्भुनाथ समेत अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

2 thoughts on “भारतीय भाषा परिषद में अब हिन्दी माध्यम से भी होगी पत्रकारिता की पढ़ाई

Comments are closed.