बजाज ऑटो फाइव का मिशन विक्रांत 1971

आई एन एस विक्रांत के अजेय धातु से बजाज ऑटो फाइव ने हाल ही में मिशन विक्रांत 1971 अभियान आरम्भ किया। यह अभियान 1971 के भारत – पाक युद्ध में भाग लेने वाले 1300 अधिकारियों तथा नाविकों की तलाश है। यह आईएनएस विक्रांत पर कार्यरत बहादुरों की कहानी कहने का डिजिटल माध्यम है। इसके लिए बजाज ऑटो फाइव ने एक माइक्रो साइट भी शुरू की है और इसके तहत इन वीरों के दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकों से जानकारी माँगी है। हाल ही में इस अभियान की शुरुआत के अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के उपाध्यक्ष (विपणन) सुमित नारंग ने कहा कि सन्स ऑफ विक्रांत वृतचित्र के माध्यम से इन वीरों की कहानियों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इस साल जनवरी में आईएनएस विक्रांत के धातु से बने नए ब्रांड बजाज फाइव को बाजार में उतारा गय़ा था जिसके तहत 20 दिनों में 1 लाख बाइक बेची गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *