पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश में डिप्टी कलेक्टर का पदभार संभाला

2016 रियो ओलंपिक के बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश में डिप्टी कलेक्टर का पद ग्रहण किया। भारत की शीर्ष खिलाड़ी सिंधु ने गोलापुडूी में राज्य सचिवालय में कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर सिंधु के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। सिंधु को पिछले महीने ही राज्य सरकार ने ग्रेड-1 अधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा था, मुख्यमंत्री एन। चंद्रबाबू नायडू ने स्वयं उन्हें यह पत्र सौंपा था। उन्हें 30 दिनों के अंदर पद ग्रहण करने को कहा गया था। सिंधु ने भूमि प्रशासन के मुख्य आयुक्त (सीसीएलए) के कार्यालय में पद ग्रहण किया। उन्होंने प्रमुख आयुक्त अनिलचंद्र पुनेथा को रिपोर्ट किया।
सिंधु ने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान बैडमिंटन पर ही टिका है और आने वाले समय में वो ट्रेनिंग लेकर अपने काम की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगी।
गौरतलब है कि सिंधू की नियुक्ति ग्रुप-1 में हुई है।  सिंधू ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद दिया और कहा कि  उनका फोकस खेल पर ही रहेगा। पिछले साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधू को तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार, अमरावती में हजार वर्ग गज का प्लाट और ग्रुप-1 की नौकरी देने का प्रस्ताव पारित किया था। सिंधू की सीधी नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने बजट सत्र में नियमों में संशोधन भी किया था।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।