नयी दिल्ली – प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक 17 और 18 सितंबर को यहां सैफ हैदर हसन के अगले व्यावसायिक निर्माण के साथ रंगमंच पर दोबारा वापसी करने की तैयारी में हैं।
‘मिस्टर एंड मिसेज मुरारीलाल’ शीषर्क के इस दो घंटे के नाटक में कौशिक, ‘ना आना इस देश लाडो’ से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री मेघना मलिक के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। इस नाटक में जीवन के विभिन्न पहलुओं- बुढ़ापा, दोस्ती और प्यार की सच्चाइयों को सामने लाया गया है।
हसन का कहना है, ‘‘ रंगमंच से अभिनय की यात्रा शुरू करने वाले सतीश इस नाटक के साथ रंगमंच पर दोबारा वापसी करने जा रहे हैं।’’ इससे पहले हसन ने ‘एक मुलाकात’ और ‘गर्दिश में तारे’ जैसे नाटक लिखे और उनका निर्देशन किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में नाटक की विधा सीखने वाले कौशिक ने इस नाटक में गानों को भी अपनी आवाज दी है। इस नाटक का मंचन यहां श्री सत्य साई प्रेक्षागृह में किया जाएगा।