आधुनिक कोलकाता शोर से भरी जिंदगी का शहर है मगर कोलकाता को शोर नहीं चाहिए और वाहनों के हॉर्न से मुक्त कोलकाता की चाह दिखी एक चित्र प्रर्दशनी में।
यह प्रदर्शनी एक्रोपॉलिस मॉल की ओर से लगायी गयी थी जिसका उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने चित्रकार तथा सांसद जोगेन चौधरी की मौजूदगी में किया।
यह अपनी तरह की पहली प्रदर्शनी थी जिसमें हॉर्न के दुष्प्रभावों को 21 तस्वीरों के जरिए पेश किया गया और जागरूकता लाने की कोशिश की गयी।
इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर वड़ोदरा के सचिन कलुस्कर थे।