भाजपा में भले ही मुरली मनोहर जोशी की भूमिका महज एक संरक्षक की हो, लेकिन सरकार ने जन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को जारी साल 2017 के पद्म पुरस्कारों की सूची में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं कद्दावर राजनेता एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को भी जन कार्यों के लिए पद्म विभूषण दिया जा रहा है। अंतिम समय में भाजपा के साथ होने वाले पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जाएगा। सरकार ने इस बार सात-सात हस्तियों को पद्म विभूूषण, पद्म भूषण और 75 हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।
शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में यूपी के प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी और थाईलैंड की महारानी महा चक्री सिरीनधार्न को पद्म भूषण दिया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, रियो ओलंपिक की पदक विजेता, साक्षी मलिक, पैरालंपिक में पदक जीतने वाली दीपा मलिक, टी मरियप्पन, हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश, संगीतकार, गायक कैलाश खेर, अनुराधा पोडवाल को पद्म श्री दिया जा रहा है।
पद्म श्री पाने वाले यूपी की शख्सियतों में कला और संगीत में कृष्ण राम चौधरी, साहित्य और शिक्षा से हरिहर कृपालु त्रिपाठी, चिकित्सा से मदन माधव गोडबोले, कला और संगीत से उत्तराखंड की बासंती बिष्ट, साहित्य, शिक्षा से जम्मू कश्मीर के काशीनाथ पंडिता, काली बेईं नदी का जीर्णोद्धार करने वाले पंजाब के बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, चिकित्सा के क्षेत्र में चंडीगढ़ के प्रो. हरीकिशन सिंह, डॉ. मुकुट मिंज प्रमुख हैं।