छोटी कद वाले पुरुष हमेशा ही अपने कद को लेकर परेशान रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रेसिंग सेंस में थोड़ा बदलाव करने पर आप लंबे दिख सकते हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप लंबे दिख सकते हैं।
इस बात का ख्याल रखें कि आपकी शर्ट या टी-शर्ट ज्यादा लंबी ना हो। शर्ट को हमेशा टक-इन करके पहनें।
छोटी स्लीव्स की शर्टें ना पहनें क्योंकि ऐसे में आपकी बाजू और छोटी लगती है।
लो वेस्ट जींस ना पहनें क्योंकि इससे आपकी टांगे छोटी लगती हैं।
आप ब्लेजर पहन सकते हैं। इससे आपके कंधे चौड़े लगते हैं और अगर आप बटन बंद कर इसे पहनते हैं तो आप की कमर पतली लगती है जिस कारण आप लंबे दिखेंगे।
कपड़ों के लिए सही रंगों का चुनाव करें। डार्क रंग के ट्राउजर के साथ हल्के रंग की शर्ट पहनें।
स्नीकर या फ्लैट जूतों की जगह बूट्स पहनें। इसमें आप लंबे लगते हैं।
स्लिम फिट कपड़े पहना करें। बड़े बक्कल वाली बेल्ट ना पहनें।