कागज की खूबसूरती से सजे ये जेवर

आम जिंदगी में हम कागज का इस्तेमाल हमेशा करते हैं मगर इस कागज से बड़े कमाल भी किए जा सकते हैंं। पेपर ज्वेलरी का ट्रेंड कुछ ऐसा ही है जो कागज के टुकड़ों का कमाल दिखाता है। आम तौर पर कामकाजी महिलाएं हल्के जेवर पहनना पसंद करती हैं जो थोड़ा हटके हो। अपराजिता आज आपको कागज की खूबसूरती दिखाने वाली उदिता ब्रम्हे की कला का कुछ ऐसा ही कमाल दिखाने जा रही हैं। उदिता कागज से अपने सिग्नेचर उदी क्रिएशन से कागज के जेवर बनाती  हैं जो वाकई कमाल करते हैं। अगर आप रोज मेटल की एलर्जी से बचने के मूड में हैं और नवरात्रि को कुछ खास बनाना चाहती हैं तो उदिता के इस कलेक्शन पर नजर डालिए जिनमें ताजगी और खूबसूरती, दोनों है – 

earing-1

साड़ी से लेकर जींस तक, ये पेडेंट हर परिधान पर फबेगा। इसका गोल्डन और सिल्वर लुक मेटल का बढ़िया विकल्प है।

paper-jewelry-2

पंडाल घूमने जा रही हैं या सहेलियों के साथ पिक्चर देखने, एक बार तो वे जरूर पूछेंगी – कहाँ से लिया है?

paper-jewelry-5

आपकी जींस ले लेकर लेगिंग्स और कुरती के लिए परफेक्ट। रंगों का संयोजन थोड़ा अलग है खासकर आप लाल या पीले                                 रंग नहीं पहनना चाहतीं।

paper-jewelry-6

हर भारतीय परिधान पर फबने वाला रंग। ये झुमका बरेली का नहीं है बल्कि उदिता के कलेक्शन का है, भूलिएगा नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *