पाकिस्तान की नोबल विजेता और शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थव्यवस्था की शिक्षा लेंगी। इसके लिए उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिविर्सिटी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार दिया है। मलाला को आकांक्षा है कि वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगी।
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से 19 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी ने कहा कि उनका साक्षात्कार इतना आसान नहीं था और दूसरे किसी छात्र की तरह मैं भी रिजल्ट का इंतजार उत्सुकता से कर रही हूं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मलाला दर्शन, राजनीतिक और अर्थव्यवस्था की पढ़ाई करने को इच्छुक है। ये तीनों विषयों का चयन डिग्री के लिए मुख्यत: ब्रिटिश राजनेताओं, सामाजिक सेवा कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है।
मलाला इस समय अपने पिता जिआउद्दीन यूसुफजई और अपनी मां टूर पेकई के साथ बर्मिंघम में हैं, जहां मलाला लड़कियों के लिए एजबेस्टन हाईस्कूल में शिक्षा कार्यकर्ता के लिए रूप में हिस्सा लेती हैं। मलाला ने कई साक्षात्कारों में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है।