जोधपुर. सोशल मीडिया आज दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे कारगर जरिया बनते जा रहा है। कोई यहां अपना बिजनेस खड़ा कर रहा है तो किसी ने इसे दूसरे प्रमोशन का जरिया बना रखा है। ऐसी ही हैं जोधपुर की स्मिता बोहरा। जिन्होंने महज 2 साल पहले अपनी कुछ साड़ियां और अन्य आईटम फेसबुक पर पेज बनाकर अपलोड किए थे। फिर इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि देखते ही देखते एक बड़ा व्यवसाय खड़ा हो गया। .
स्मिता बोहरा ने 2 साल पहले यहां की बंधेज की साड़ियों व अन्य आइटम फेसबुक पर पेज बनाकर अपलोड किए। उन्होंने बताया कि पेज बनाते ही दूसरे दिन इन पर 100 से ज्यादा लाइक मिले और तीसरे दिन ऑर्डर। अब तक दो साल में 63 हजार बिजनेस कस्टमर बन गए।
उन्होंनें बताया कि फेसबुक बहुत आसान है तथा अगर कोई समस्या आती है तो इसके सॉल्यूशन भी मौजूद है।
स्मिता इथिनिव्या नाम की कंपनी चलाती हैं। जिसका एक ऑनलाइन स्टोर भी है। उनके ऑनलाइन स्टोर पर अब साड़ियों से लेकर गहने तक उप्लब्ध है। स्मिता का जन्म राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ है। उन्होंने अपनी पढ़ाई जोधपुर के ही जय नारायण व्यास कॉलेज से पूरी की है। अब वे अपने पति सौरभ बोहरा के साथ बेंगलुरु में रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैला स्मिता का कारोबार दूसरों के लिए मिसाल बन गया है।