एमवे इंडिया ने हाल ही में एटिट्यूड स्किन केयर की नयी रेंज बाजार में उतारी। इस रेंज में 2 फेशवॉश, तैलीय और शुष्क त्वचा के लिए निर्मित 2 मॉश्चराइजर्स, 1 फुटक्रीम और हैंड एंड बॉडी लोशन शामिल हैं जो युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। कम्पनी का दावा है कि इसमें विटामिन्स तथा प्राकृतिक तत्व हैं तो त्वचा को नर्म बनाएंगे।