अमाल मलिक ने कहा, ‘अवॉर्ड जाए भाड़ में’

बॉलीवुड में दिए जाने वाले अवॉर्ड्स की साख को लेकर सवाल उठना कोई नहीं बात नहीं है। इस बार के फिल्मफेयर अवॉर्ड में झंडा गाड़ने वाली फिल्म ‘दंगल’ के लीड हीरो आमिर खान अतीत में नेशनल अवॉर्ड्स के अलावा दूसरे अवॉर्ड समारोह में शिरकत नहीं करने की बात कह चुके हैं। इस बार विरोध का बिगुल गायक और संगीतकार अमाल मलिक ने बजाया है। एक फिल्म अवॉर्ड समारोह में नॉमिनेशन के तौर तरीकों को लेकर अमाल मलिक ने अपनी नाराजगी का इज़हार फेसबुक पर किया हलांकि उन्होंने अवॉर्ड समारोह का नाम नहीं लिया।

_93574237_amaanmallik

अमाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में ज्यूरी की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं। अमाल ने ऐसी कई फिल्मों और कलाकारों का हवाला दिया है जिन्हें उनके मुताबिक नॉमिनेशन मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

बड़े सितारों के बच्चों को दिए गए ‘न्यू कमर अवॉर्ड्स’ को लेकर अमाल नाराज दिखे। उनका कहना है कि ‘न्यू कमर अवॉर्ड्स’ वैसे लोगों को भी दिए गए हैं जिनके काम को किसी ने देखा तक नहीं है। अपने फेसबुक पोस्ट के आखिर में अमाल ने कहा है, “अवॉर्ड गया भाड़ में यार… लोगों को उनकी प्रतिभा और काम के आधार पर नॉमिनेट किया जाना चाहिए।.”

अमाल इस बात का भी अंदेशा जताते हैं कि इस फेसबुक पोस्ट के बाद उन्हें जीवन में शायद दोबारा कोई नॉमिनेशन नहीं मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *