इन दिनों अजियो, ग्लोबल देसी, एंड इडिया डॉट कॉम जैसे कई ई कॉमर्स माध्यमों पर छूट चल रही है और तुरन्त खरीददारी करने का मूड हो तो आप कर सकती हैं।
कोरोना काल में हर त्योहार फीका रहा…और अब आ रहा है रक्षाबन्धन। ये सही है कि समय कठिन है मगर इसका मतलब यह थोड़े न है कि त्योहार ही न मनाया जाए। वैसे भी इस ऑनलाइन युग में कुछ भी छूटता भी कहाँ हैं..तो आप वर्चुअल रक्षाबन्धन मनाएँ या सामने रहकर…मूड तो सही रखने के लिए अच्छा दिखना जरूरी है। हम फ्यूजन पहनें या कुछ भी पहनें…मुद्दा यह है कि आप कायदे से पहनें और उसे पहनकर आपको कठिनाई न हो। वैसे भी साल में यही तो त्योहारों का ही तो मौसम है जो परिधान में थोड़ा सा देसी लुक लाने की ख्वाहिश जगाता है।
अब सवाल यह है कि रोज डेनिम और शॉर्टर्स पहनने के बाद अब एक दिन भारी – भरकम साड़ी तो सम्भलने से रही तो अधिकतर लड़कियों की पसन्द होता है सूट। अब आप इसे जरा सा फ्यूजन लुक दीजिए और धोती पैंट्स या क्रॉप टॉप के साथ पहन लीजिए…आराम का आराम और शान से दिखाइए अपना देसी लुक।
बात जब देसी की हो तो भला चिकन कैसे न याद आए…तो आप चिकनकारी का सूट, कुरता या साड़ी, कुछ भी पहन सकती हैं। अगर हम अपनी बात कहें…तो वार्डरोब में और कुछ हो या न हो…एक चिकन का कुरता या सूट तो रहता ही है…। इसका फायदा यह है कि आप अगर किसी सेमिनार में हों या किसी पार्टी में चिकन आपके फैशन को भीड़ से अलग करता है औऱ आँखें हैं कि हटती ही नहीं…तो आप इस बार यह पहन कर भी देख सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि अब चिकन सिर्फ सफेद ही नहीं रहा बल्कि इसमें इतने सारे रंग हैं कि आपके लिए भी खुद चुनना मुश्किल हो सकता है।
शरारा सूट पहनने की ख्वाहिश हो तो बस आपको सिर्फ इतना करना है कि शरारे के साथ चोली की जगह ब्रॉलेट टॉप पहनें और एक मैचिंग दुपट्टा ले लें। खरीदने का मूड न तो जो अनारकली रखी है…उसे ड्रेस की तरह पहन लीजिए….और अच्छी बात यह है कि इसे किस तरह पहनना है…ये आप तय कर सकती हैं…शादी का मौसम है नहीं कि भारी दुप्पटा लेना ही है…तो इस बार रक्षाबन्धन पर ये प्रयोग आपके लुक में चार चाँद लगा सकता है।
अगर आराम से बैठना पसन्द है तो पटियाला जिन्दाबाद है। एक कुरती, पटियाला…लम्बी चोटी और दुप्पटा…हो गया पंजाबी कुड़ी लुक और इसे राजस्थानी लुक में बदलना हो तो दुप्पटा बन्धेज का लीजिए।
साड़ी पहनने का मूड हो तो बनारसी तो न ही पहनें…क्यों घर में भी धूम मचानी हो तो वह तो बनारसी पहनकर हो ही नहीं सकती मगर बनारसी दुप्पटा आराम से ले सकती हैं। साड़ी पहननी ही हो तो शिफॉन, जॉर्जेट..जैसे हल्के फैब्रिक चुनें जिससे काम करना आसान हो। इन दिनों अजियो, ग्लोबल देसी, एंड इडिया डॉट कॉम जैसे कई ई कॉमर्स माध्यमों पर छूट चल रही है और तुरन्त खरीददारी करने का मूड हो तो आप कर सकती हैं।