कोलकाता । वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिए सीए नीरज कुमार हरोदिया एसीएई के 64वें अध्यक्ष का पदभार एडवोकेट (सीए) तरुण कुमार गुप्ता से ग्रहण करेंगे। एसीएई वर्ष 1960 में स्थापित सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संघों में से एक है। इसके लगभग 1650 से अधिक सदस्य पेशेवर, व्यवसायी और उद्योगपति हैं। सीए नीरज कुमार हरोदिया ने अपने कार्यकाल के दौरान “कनेक्ट, एंगेज, इंस्पायर” शीर्षक वाली थीम अपनाने का प्रस्ताव रखा हैं, जो प्रगति, उत्कृष्टता और सकारात्मक विकास के विचार को मूर्त रूप देती है। चुने गए नए अध्यक्ष को इन निम्नलिखित लोगों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें एडवोकेट रमेश पाटोदिया (उपाध्यक्ष), छह बार की केटलबेल विश्व चैंपियन सीए शिवानी शाह अग्रवाल (उपाध्यक्ष), सीए मोहित भूतेरिया (महासचिव), सीए विवेक नेवतिया (संयुक्त सचिव) और सीए आयुष जैन (कोषाध्यक्ष) के अलावा एसोसिएशन की एक सक्रिय कार्यकारी समिति भी शामिल होगी। एसोसिएशन ऑफ कॉर्पोरेट एडवाइजर्स एंड एक्जीक्यूटिव्स के अध्यक्ष सीए नीरज कुमार हरोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मिलो, जुड़ो, प्रेरित करो” की भावना को आगे बढ़ाते हुए, मेरा प्राथमिक लक्ष्य उन मूल्यों को कायम रखते हुए, जो हमें परिभाषित करते हैं, हमारी एसोसिएशन की दृश्यता और ब्रांडिंग को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से जुड़ना होगा। एकजुटता और परस्पर निर्भरता मेरी यात्रा के प्रमुख शब्द होंगे और अध्यक्ष के रूप में मेरा लक्ष्य सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करना, हमारी एसोसिएशन को मजबूत और उन्नत बनाना और निरंतर विकास, उत्कृष्टता, नवाचार और सकारात्मक वृद्धि की संस्कृति को अपनाना होगा।