नयी दिल्ली : जरूरतमंदों की मदद करने और स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसएमडीसी) ने बृहस्पतिवार को ‘जूता बैंक’ खोला और दावा किया कि यह दिल्ली में इस तरह की पहली पहल है।
नगर निकाय ने बताया कि एसएमडीसी के पश्चिम जोन के सुभाष नगर क्षेत्र में जूता बैंक का उद्घाटन किया गया। एसएमडीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘एक खिलौना बैंक और ‘ प्लास्टिक लाओ-खाद ले जाओ’ सुविधाओं के साथ जूता बैंक खोला गया है।’’ एसएमडीसी ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे जरूरतमंदों के लिए पुराने या नए खिलौने, बच्चों और बुजुर्गों के लिए जूते और जरूरतमंदों के लिए स्कूल बैग दान करें। एसएमडीसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आम तौर पर लोग पुराने खिलौने, स्कूल बैग और जूते कचरे में फेंक देते हैं। हम उन्हें इसके बजाय इन चीजों को बैंक में दान करने के लिए कह रहे हैं, जिनका इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों को देने के लिए किया जाएगा ।’’