मंदिर अध्यक्ष ने दी मस्जिद के लिए जमीन, लोगों ने सराहा

जहां एक तरफ देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोग आए दिन भड़काऊ भाषण या फिर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में एक हिंदू ने अपनी जमीन एक मस्जिद के विस्तार के लिए दान में देकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, यह मामला दक्षिण कन्नड़ जिले का है जहां पर एलिया श्री विष्णुमूर्ती मंदिर के अध्यक्ष मोहन राय ने अपनी जमीन का 12 सेंट मस्जिद को दे दिया है जो कि उनकी संपत्ति के बराबर में है। ओलेमुंडोवू गांव के रहने वाले राय को मस्जिद प्रशासन ने धन्यवाद कहा है और उनके इस कदम की प्रशंसा की है। मस्जिद प्रशासन ही नहीं कई लोग राय के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

इस पर राय का कहना है कि राष्ट्र में हिंदू-मुस्लिम एकता और सामंजस्य से बढ़कर कुछ नहीं है। राय ने कहा कि “मस्जिद मेरी संपत्ति के बिलकुल बराबर में है और मस्जिद कमेटी को इसका विस्तार करने के लिए जमीन की आवश्यकता थी। बेशक हमारे अलग-अलग धर्म है लेकिन हमारा एक ही भगवान है। हम धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं कर सकते हैं और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। मुझे जो दिया है वो भगवान ने दिया है और मैं उसी का भाग दान में दे रहा हूं।”

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।