कोलकाता : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने से लागत में आयी कमी का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने के लिए गोदरेज ने अपने तालों की कीमत कम कर दी है। जीएसटी के बाद से लागत में 5-7% तक की कमी आयी है।
गोदरेज लॉकिंग सॉल्युशंस एंड सिस्टम्स के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख श्याम मोटवानी ने कहा, ‘‘जीएसटी के बाद हमारे अधिकतर तालों पर 18% की दर से कर लग रहा है। हमने इस फायदे को ग्राहकों को हस्तांतरित करने का निर्णय किया है और इसके लिए देशभर में इनकी थोक एवं खुदरा कीमतों को संशोधित किया है।’’ उल्लेखनीय है कि जीएसटी से पहले ताला उद्योग पर 22-25% तक कर लगता था।