नशा किया तो बाइक का इंजन बंद कर देगा
ग्वालियर : अब घने कोहरे में दृश्यता कम होने पर दोपहिया वाहन चालकों को स्मार्ट हेलमेट अलर्ट रखेगा। हेलमेट के आगे लगे अल्ट्रा सॉनिक सेंसर 14 मीटर दूरी से ही बीप बजाकर वाहन चालक को अलर्ट कर देंगे कि सामने कोई वाहन है या कोई चीज आने वाली है। साथ ही हेलमेट के कांच पर लगी एलसीडी पर इसकी दूरी भी दिखाई देगी। महज एक हजार रुपए कीमत में यह हेलमेट आर्मी पब्लिक स्कूल के संकल्प सिंह भदौरिया ने बनाया है। यह मॉडल एमिटी यूनिवर्सिटी में शुरू हुई स्काई आर्ट में प्रदर्शित किया गया। इस आर्ट प्रदर्शनी में मैनपुरी से आए सुधीति ग्लोबल अकेडमी स्कूल के छात्र शाहबर अनवर और आर्यन ने स्मार्ट हेलमेट में पेश किया। इस हेलमेट को ब्रीथ एनालाइजर सिस्टम भी जोड़ा गया है। यह सिस्टम ड्रिंक करने वालों की सांसों से ही अल्कोहल को डिटेक्ट करेगा। तय मात्रा से अधिक शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने पर हेलमेट बाइक का इंजन बंद कर देगा।