अब दिल खोल कर 280 शब्दों में करें ट्वीट

अगर आप भी अभी तक ट्विटर पर 140 कैरेक्टर सीमा होने के कारण अपनी पूरी बात नहीं कह पा रहे थे तो आपके लिए बड़ी खबर है। ट्विटर ने अब ट्वीट के 140 कैरेक्टर की सीमा को खत्म कर दिया है। अब आप दिल खोल कर 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं। बता दें कि सितंबर से ही ट्वि्टर इस फीचर की टेस्टिंग कुछ यूजर्स के साथ कर रहा था, लेकिन अब इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हमने सितंबर महीने में 140 कैरेक्टर वाली सीमा को बढ़ाने की प्लानिंग की, ताकि दुनिया के तमाम यूजर्स ट्वीट के जरिए अपनी पूरी बात अपने दुनिया के सामने रख सकें। करीब 45 दिन तक इस फीचर की टेस्टिंग के बाद हमें खुशी हो रही है कि हमने इस अब आम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। अब आपलोग 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं।’
बता दें कि ट्विटर के इस फीचर के आने से ठीक एक दिन पहले जर्मनी के दो युवकों ने 35 जार कैरेक्टरमें ट्वीट किया था जिसके बाद उनके अकाउंट्स को कुछ देर के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही ट्विटर ने इस बग को अब फिक्स कर लिया है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।